सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। सदरपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आप को बताते चले थाना प्रभारी सदरपुर सूर्यबली पांडेय मय हमराही एसआई आलोक कुमार,एचसी दिवाकर दुबे, का0 मोहित कुमार व का0 अश्वनी ढाका के साथ अपराध रोकथाम क्षेत्र भृमण व बांछित तलाश हेतु भृमण पर थे। अचानक ग्राम रंडा मजरा लक्षिपुर थाना सदरपुर निवासी जलीस अहमद पुत्र अब्दुल अहमद जिसे जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा 14 नवम्बर से 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था और नोटिस तामील के बाद भी बिना सूचना घर पर मौजूद था। उसे घर से गिरफ्तार कर सम्बंधित मुआ सं 14ध्19 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया। जिसका पूर्व में भी बड़ा आपराधिक इतिहास मु0आसं 462, 82 धारा 123, 147, 436, कोतवाली सीतापुर मुआ सं 85, 86 धारा 399, 402, महमूदाबाद में 44/12 धारा 364 सहित बाराबंकी व सदरपुर थाने में लगभग आधा सैकड़ा धाराओं में मुकदमा दर्ज है।