सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर थाना क्षेत्र के बजेहरा गांव में चोरो ने दो घरो में की चोरी और ग्राम बैरागीपुर में प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर पार किया हजारो का माल। जानकारी के अनुसार ग्राम बजेहरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कलीम पुत्र अनवर के घर में घुस कर घर मे रखे सुटकेश व अन्य सामान उठा ले गए।गांव के उत्तर में लगभग 500 मिटर की दूरी पर सुटकेश का ताला तोड़ दिया।जब सूटकेस में नगदी नही मिली तो उन कपड़ो पर शौच क्रिया कर दी। कलीम के पड़ोसी रंगी लाल पुत्र छोटे लाल के घर से कमरे में रखी सरसों से भरी बोरी व बर्तन सामान उठा ले गये। कलीम व रंगीलाल के घर मे दरवाजे नही लगे होने के कारण चोरो ने बेझिझक घटना को अंजाम दिया। ग्राम बजेहरा के पड़ोसी ग्राम बैरागीपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल का ताला तोड़कर तीस थाली, चालीस गिलास, 6 कुर्सी व कुछ अन्य कागजात पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार के द्वारा थाने में सुचना पुलिस को दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया।