28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

सदरपुर”मजदूर को मजदूरी मांगने पर मिले लात घूसा।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनवीरपुर निवासी मुन्ना पुत्र जगन्नाथ व तेजभान पुत्र गोकुल कल शाम मजदूरी का पैसा मांगने ग्राम खुरवल निवासी लतीफ पुत्र जलील के घर गए थे तभी वही पर लतीफ पुत्र जलील, हफ़ीज़ पुत्र जलील, उस्मान,जीशान पुत्रगण लतीफ ने लात घुसो से मुन्ना व तेजभान की पिटाई कर दी व गालियां देते हुए भगा दिया।पीड़ित ने थाने में तहरीर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना व तेजभान मजदूरी का काम करते हैं और ग्राम खुरवल निवासी लतीफ के कहने पर ग्राम भटपुरवा सरैयां थाना थानगांव में प्रति शौचालय 2500 रुपये में बनाने का ठेका लिया था।जिसके अंतर्गत मुन्ना व तेजभान ने 40 शौचालयो का निर्माण किया था।ग्राम भटपुरवा सरैयां निवासी पप्पू ग्राम प्रधान है और जो लतीफ के भाई हफ़ीज़ के रिश्ते में साले है।शौचालय बनवाये हुए 11 माह बीत गया है किंतु आज तक मजदूरी नही दी है। मुन्ना व जगन्नाथ जब प्रधान के घर मजदूरी मांगने जाते हैं तो ग्राम प्रधान पप्पू दोनों लोगो को लतीफ के पास यह कहकर भेज देते है की हमने आपकी मजदूरी लतीफ को दे दी आपकी बात लतीफ से हुयी थी इसलिए लतीफ से आप अपनी मजदूरी मागिये।कई बार लतीफ से मजदूरी मांगने पर आगे दे देंगे कह कर लतीफ अगली तारीख दे देते थे।किंतु कल जब दोनों लोग उनसे मजदूरी मांगने गए तब हफ़ीज़, उस्मान, जीशान, व लतीफ सभी लोग उल्टा सीधा कहने लगे इसका विरोध करने पर उपरोक्त लोगो ने मुन्ना को लातो घुसो से खूब पिटाई कर दी।
पीड़ित ने थाना सदरपुर में लतीफ, हफ़ीज़, उस्मान व जीशान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें