28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

सदरपुर”संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के भतीजे ने भांजे पर गला घोंटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पैगरवा गांव के मूल निवासी मोहनलाल (70) पुत्र पांचू यादव वर्तमान में पोहारीपुरवा मजरे शमसाबाद निवासी अपने भांजे रमेश के वहां वर्षों से रह रहे थे। अविवाहित होने के चलते मोहनलाल ने अपनी कृषि योग्य करीब 11 बीघा भूमि भांजे रमेश के नाम दान में लिख दी थी। मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मोहनलाल की मौत हो गई। मृतक के भतीजे पैगरवा निवासी रामखेलावन ने अपने चाचा मोहनलाल को रमेश द्वारा गला घोंअकर मार डालने का आरोप लगाते हुए सदरपुर थाने में तहरीर दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदरपुर उमाकांत दीपक, एसआई अमानाथ यादव के साथ मयफोर्स मौके पर जा पहुचें। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोसटमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। एसआई उमानाथ यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोंट नहीं है। जिससे उसकी मौत स्वाभाविक तरीके से होने की संभावना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें