सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा /NOI-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर के सदरपुर जिले के ब्लाक महमूदाबाद के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दवा का छिड़काव नहीं हो पाया है जिसके कारण गांव सुरखु पुरवा सहबाजपुर अगेथुवा तुरनी सुहेलिया सुहेला रजापुर मोतीलाल पुरवा लच्छीपुर बकहवा बाजार पासिन पुरवा गनेशपुर युगराजपुर शाहपुर कंधाई पुरवा नबीगंज सदरपुर हरैया हेलेपारा गौड़ेचा गाँव पिपरी रॉन्डा मरखपुर शोशा मिलिक आदि गाँव में जानलेवा बीमारियां बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रही है बताया जाता है कि ब्लॉक के किसी भी गांव में दवा का छिड़काव नहीं हुआ है जिससे डेंगू वह मलेरिया जैसे घातक बीमारियां जन्म ले रही है बीमारी फैलने का दूसरी कारण है साफ-सफाई सरकार है सरकार ने जिन सफाई कर्मियों को गांव के साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी थी वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी तरह से नहीं निभा रहे हैं जिससे साफ जाहिर होता है की विभाग के बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है आए दिन ऐसे कई खबरें प्रकाशित की जा रही है फिर भी अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड रहा है।