सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर क्षेत्र के बकहुआ बाजार में सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा व उपाध्यक्ष शम्भू दयाल मौर्या निर्विरोध चुने गए। साधन सहकारी समिति लिमटेड बकहुआ बाजार विकास खण्ड महमूदाबाद में निवार्चित प्रबंधन कमेटी के 9 सदस्यों द्वारा निर्विरोध चुने गये ।
समिति के चुनाव निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया की समिति की ग्राम पंचायत, बकहुआ बाजार में अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा & शिव प्रसाद उपाअध्क्ष शम्भू दयाल मौर्य& छोटेलाल निर्विरोध चुने गये सदस्य संचालक मंडल टीम गठित हुई मोहनलाल श्यामकाली विद्यावती शोभावती रामनाथ रामलोटन सदस्य संचालक के प्रतिनिध जिला सहकारी समिति सीतापुर के लिये चुने गये रामसागर रामकुमार राम प्रसाद श्री राम संतोष कुमार राम अकबाल जिला सहायक पद के लिऐ चुने गये ।