सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर शासन द्वारा संचालित नौ जन कल्याण कारी योजनाओ में छूटे पत्रो को शामिल करने के लिए ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन किया गया विकास खण्ड महमूदाबाद की ग्रामपंचायत बेहटी में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया जहां पर सर्वेक्षण कर्ता के रूप में लेखपाल रामनाथ को लगाया गया सर्वेक्षण कर्ता व ग्राम प्रधान सलीम खान ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी सरकार द्वारा संचालित बृद्धावस्था, विकलांग पेंसन प्रधानमंत्री आवास योजना , शौचालय पात्र घर छूटे हुए पात्र लाभर्थियों का चयन किये जाने के लिए बैठक में पहुचे छूटे लाभर्थियों के नाम नोट किये गए और फार्म भी भरे गए जिसमे ग्राम प्रधान सलीम खान , पंचायत मित्र गुड्डू, कोटेदार महेश कुमार, शाकिर रामसिंह, सूरज लाल , बाबूलाल ब्रसजराज, हासिम, मुन्ना लाल , आदि लोग मौजूद थे।