सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के अपने ही गांव के व्यक्ति पे प्रधान ने सरकारी पेड़ों पे आरा चलाने का लगाया आरोप।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा इनायतपुर के तालाब व बाजार के आसपास लगे यू के लिप्टिस के 49 पेड़ गैरकानूनी रूप से बेच देने का आरोप लगाया है।ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देते हुए जानकारी दी कि गांव के ही निर्मल वर्मा पुत्र राजाराम ने ग्राम इनायतपुर के दक्षिण सरकारी तालाब व तालाब के पास बाजार के चारों ओर यूकलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे जिन्हें बिगत दिनों में निर्मल वर्मा ने अपने रिश्तेदार को बुलाकर बेच दिया और पेड़ो के बेचे गए रुपये स्वयं ले लिया।जबकि ग्राम प्रधान ने उस धन को राजबित्त में जमा करवाना चाहते थे।ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने उस धन की निर्मल वर्मा से मांग की इस पर निर्मल कुमार ने उस धन को देने से साफ मना कर दिया।और गालीगलौज भी करने लगे।कुल काटे गए पेड़ो की संख्या 49 हैग्राम प्रधान ने उन पेड़ो की लागत लगभग 60 थी किन्तु अभीतक बेचे गए पेड़ो का धन राजबित्त में नही पहुचाया गया है।