28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

सदरपुर थाना क्षेत्र के गन्ने के खेत में लावारिश नवजात बच्ची मिली ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर ग्राम बनबीरपुर के अवधेश की वाईफ और सिपाही यादव लोग खेत में घास कटने गये थे तभी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी तब वह जाकर देख की नव जात बच्ची नील रंग साल में लपेटी थी तब यह लोग गांव में जाकर बतया तो गांव से बहुत सारे लोग देखने के लिए इकठा हो गये।तभी कुछ और थाना ऐशो सूर्यबली पांडये जी को सूचना दी गई थाना ऐशो तुरन्त मौके पर पहुच कर बच्ची को थाना सदरपुर ले आये।अभी तक यह किसी ने जानकारी नही है कि यह बच्ची किस गांव की यह।फिला हाल पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दे दिया है थाना सदरपुर क्षेत्र में लगभग 10 दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली है जिसकी सूचना 1098 प्रखर दी गई है वहां की टीम आते ही इस बच्ची को टीम के सुपुर्द नियमानुसार कर देने केलिए ग्रामीणों कहरहे है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें