सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया चलांकापुर में गांव के पास लगे ब्लेड के तार से आये दिन घायल हो रहे जानवर। वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश नही रखते है प्रशाशन को मायने ।ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से गांव के पास खेत में लगे तार को हटवाने की गुहार लगा चुके हैं किंतु आज तक तार नही हट सका है।आज ग्रामीण राम दुलारे यादव अपनी गाय को छाया में बांधने लिए जा रहे थे कि अचानक गाय भाग गई और गांव के पास लगे ब्लेड के तार में कट गई।गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं।तुरन्त डॉक्टर को बुला कर गाय का उपचार कराया गया।इस घटना के बाद ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है । सड़क के किनारे लगे तार से राहगीरो को भी बड़ी सतर्कता से चलना पड़ता है जरा सी लापरवाही से व्यकित की जान भी इन ब्लेड वाले लगे तारो से जा सकती है।