28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सदरपुर थाना क्षेत्र के पुरवा मजरा चांदपुर सेठ में बीती रात आग लगने से लगभग पांच लाख का सामान जल कर राख ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के पूरब पुरवा मजरा चांदपुर सेठ में बीती रात आग लग गयी जिसमे लगभग पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पुरबपुरवा निवासी दिनेश पुत्र श्रीकेशन की लड़की गोल्डी देवी की शादी कल18/4/2018 को सुनिश्चित थी।रात्रि में बारात लगभग 9 बजे गांव में आ गयी।दिनेश व पूरा गांव बारात के स्वागत के ब्यस्त था।दिनेश का घर पर छपर व टट्टर का बना था।घर के आंगन में कलश जल रहा था।उसी जगह फुस की टटिया में एक कलेंडर भगवान का टंगा हुआ था।उसी कलेंडर में कलश आग लग गयी।देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी जिसमे दिनेश के घर में रखा पूरा शादी का सामान व आनाज जल गया।दिनेस के घर में रखे 30 हजार रुपये भी जल गए।प्रदीप पुत्र हरेश के दस हजार रुपये व अन्य घर का सारा सामान, दिनेश, हरेश, प्रदीप, रामखेलावन पुत्र श्रीकेशन तथा बाबूराम पुत्र भीखन के कपड़े, बर्तन आनाज व घर में रखा शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। 10 बजे आज सुबह तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी घर पर मदद के लिए नही पहुचा है पूरे अग्नि कांड में लगभग5 लाख का नुकसान हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें