सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुरवल में आज बीती रात चोरों ने दो लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा खुरवल मे ग्राम प्रधान राम पाल नाग पुत्र बैजनाथ नाग के घर चोरो ने धावा बोल दिया। राम पाल ने बताया कि घर की दीवार उचाई पर बना होने के कारण चोर सीढ़ी लेकर आये थे और घर की पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर विंडो से घर में घुस आए।।घर में प्रवेश करने के बाद कमरेें में रखा 10 किलो मेंथा आयल,अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के आभूषण(एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी बाला, एक मटर माला,2 नथुनी,6 जोड़ी पायल,आदि)के साथ साथ बर्तन व 12000 रुपये नगदी पार कर दिया।सुबह जब घर के सदस्य जगकर नीचे घर मे आये तो उन्हें ज्ञात हुआ कि घर में चोरी हो गयी है।घर के उत्तर लगभग 500 मीटर की दूरी पर बक्सा व अन्य सामान मिला है किन्तु उपयोगी सामान गायब है।घर वालो ने तुरन्त पुलिस को खबर की गई और थाने में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।