28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

लगातार गोडैचा चौराहे पर चोरियों की वारदातों से थर्राया थाना सदरपुर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सभा गोडैचा के चौराहे पर इस समय चोरियों की वारदात होने पर लोगो मे भय विद्यमान है दिनांक 12 /6/18पहली चोरी हुई 14/6/2018 दूसरी चोरी हुई की रात को पुलिस चौकी के पास के घर में लाखों की चोरी हुई थी, जिसको न्यूज वन इंडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था, तब से लोग चोरी के डर से चैन की नींद भी नही ले पा रहे हैं और अब आज बीती रात ग्रामीणों द्वारा अवैध हथियारों के साथ लगभग एक दर्जन आदमी देखे गए, जिससे गांव व चौराहे के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गोडैचा चौराहे पर आज बीती रात 12:30 से 1:45 बजे तक गोडैचा से सदरपुर जाने वाली रोड के उत्तर खेतो में लगभग एक दर्जन आदमी अधिकट्टो के साथ देखे गए। जिससे गांव में लोग डर गए और ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर हथियारों से लैस व्यकित सदरपुर रोड की ओर चले गए।ग्रामीण पवन वर्मा, विमल वर्मा, मनोज कुमार, अभय वर्मा, मोहित, प्यारे लाल, बबलू व अन्य महिलाओं ने उन हथियारलेस व्यकितियो को दूर से देखा है।गांव के लोग उन व्यकितियो पर डकैत होने की सम्भावना जता रहे हैं व काफी डरे हुए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें