सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर थाना क्षेत्र में चोरो की है बल्ले बल्ले ।इस से पहले कई हो चुकी चोरिया लेकिन अभी तक एक भी चोरी का नही कर पायी सदरपुर की पुलिस चोरी का खुलास।
सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बकहुआ बाजार के निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामसेवक जिनकी मोटरसाइकिल स्पलेंडर एन एक्स जी up 34 q 5857 जो दिनांक 29/4/2018 की रात को घर के बाहर टीन शेड के नीचे खड़ी थी जिसके लाकर में ओरिजनल गाड़ी कागज रखे थे अज्ञात चोरो उठा ले गए उसकी काफी तलाश करने पर कोई जानकारी नही मिली है कारण गावं में चोरो के भय बना हुआ है प्राथी ने सदरपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।