सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर : सदरपुर थाना क्षेत्र के खाफाकलां गांव के नजदीक बुधवापुर देर शाम तेंदुआ शिकार के फेर में आबादी के करीब एक कुएं में गिर गया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं मगर, अभी तेंदुआ को बाहर कैसे निकाला जाए, यह तय नहीं हो पाया है। गांव के टहलूराम ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। अचानक खेत में आहट सी लगी और कुत्ते जोर से भौंकने लगे। उधर, रोशनी पड़ी तो जानवर की आंखें चमकीं। वह घबरा गए। इस बीच तेंदुआ कुत्तों की ओर दौड़ पड़ा। जानवर के भय से कुत्ते भी भागे। इसी चहलकदमी में तेंदुआ खेत के करीब पहुंच गया। कुत्ते भौंक रहे थे तो तेंदुआ भी गुर्रा रहा था। बकौल, टहलू आक्रमण के फेर में तेंदुआ कुछ कदम पीछे की ओर बढ़ता गया। वहीं, पर कुआं भी था। पीछे जाते वक्त तेंदुआ कुएं में गिर गया। लोगों ने टार्च की रोशनी में देखा तो तेंदुआ होने की पुष्टि हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेंदुआ काफी देर गुर्राता रहा। उसने बाहर निकलने के लिए भी कई बार छलांग लगाई मगर, सफल नहीं हो सका। वह थककर शांत है। सूचना पाकर वन दारोगा संतोष कुमार और वन रक्षक सुशील कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस बारे में रेंजर को सूचना पाकर मौके पर पहुचे मगर कड़ी मेहनत करने के बाउजूद नही निकाल पाये तेदुवा ।