सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर थाना में अभी नही हुआ सोलर प्लेट चोरो का खुलासा इसे पहले तुरनी जहाँ पर धर्मिक स्थान हैं वहाँ से भी गयाब सोलर प्लेट। गोडैचा चौरहा में आज रात अबूबकर सलमान टेलर दिलीप गुप्ता मोहित गुप्ता जिनकी सोलर प्लेट चोरो ने एक दुकान की छत से चोरी की वारदात लगभग रात 10 से करीब 11 बजे की बीच हुई जब की जिनकी प्लेट खोली गई उन लोगों ने पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही उमापति वर्मा को सुचना सुबह दिया लेकिन उसने सिर्फ जुबानी सुनकर अनदेखा कर दिया अब सोचने वाली बात ये हैं कि पुलिस की गश्त होती है या नही लेकिन जब वहा के निवासी से बात की गई तो वहाँ के लोगो ने यह बतया की सिर्फ एक़ सिपाही गस्त करता हैं और बाकि के खाना खा कर सौ जाते हैं अगर ऐसा ही रहा हैं तो चोर किसी दिन बड़ी घटना को भी अन्जाम दे सकते हैं वही हमारे जिले के कप्तान साहब का और एसो सदरपुर कहना है कि रात में सभी पुलिस वाले गस्त करे लेकिन गोडैचा चौराहा की चौकी की पुलिस को कप्तान साहब का व एसो सदरपुर का आदेश उनके लिए मायने नही रखता है ।लेकिन इस विषय पर हमारे थाना एसो जी ध्यान दे ।और हो सके तो कभी कभी अचानक जितनी भी सदरपुर थाने में पुलिस चौकी हैं उन की जांच करे।