सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गांव अकबापुर निवासी मायादेवी पत्नी स्वर्गीय मिश्रीलाल ने सदरपुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया है कि थानाक्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गांव दमुआ पुर खमरिया निवासी अनुज पुत्र छत्रपाल उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गए हैं। जिसका आज कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई अता-पता नहीं मिल रहा है। पुलिस ने प्रयासरत शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष सदरपुर सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता के साथ हमरी सहानुभूति है। हम उनको हर हाल में न्याय दिलवाएंगे।