28 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

सदरपुर” बीती रात को चोरों ने एक घर में सेंध काट कर उड़ाये लाखो रूपये

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर मे बीती रात को चोरों ने एक घर में सेंध काट कर चोरी कर लाखो का सामान उडाया।सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर ,पोस्ट पोखरकला में राजेंद्र प्रसाद पुत्र राधेश्याम के घर बीती रात चोरो ने सेंध काट कर घर में घुस कर अलमारी के लाकर का ताला तोड़ कर नगदी जेवरात,लगभग 1लाख रुपया का एक मोबाइल फ़ोन और नगद 15000 रुपये और लाखो का सामान ले उड़े चोर।चोरो ने जो मोबाइल चोरी हुआ है।उसका मोबाईल का नंबर 8756085107 ये हैं। और घर के साथ साथ घर के पास में इनकी परचून की दुकान में भी ताला तोड़ कर उसमें भी रखा हुआ सामान भी उठा ले गए और इसके साथ जमीन के कागजात भरा बैग भी रखा हुआ था। जो क़ि चोरो ने उसे भी चोरी कर ले गए ।। जो कागजात से भरा बैग चोरी हुआ था। उस जमीन पर एक़ मुकदमा भी चल रहा था । जब घर स्वामी को पता चला की हमारे घर चोरी हो गई तो उन्हों देखा की घर में सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था।जिससे वहा हैरत में पड़ गया।तब घर के स्वामी सबसे पहले डायल 100 पर फोन कर के सूचना दिया तब डायल100 मौके पर सुबह पहुची सूचना थाने में भी दे दी गयी है ।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें