सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरखू पुरवा में भेड़िये के आतंक की दहशत फैली हुई है गाँव के बच्चे शाम को घर के बाहर निकलने से डरते हैं बताते चलें कि आज बीती रात को भेड़िये ने गांव पर धावा बोल दिया रात भेड़िया गांव में घुस आया नसीर पुत्र कल्लू और शहबू पुत्र अशगर के घरों से बकरिया उठा ले गया और गांव के बाहर ले गए कर अपना निवाला बना लिया सुबह बकरी गायब होने पर ग्रामीणओ ने तलाश की तो गांव के बाहर बकरी के कुछ अंश मिले जिस कारण ग्रामीण डारे हुए है।