सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर शान्तिकुञ्ज हरिद्वार के तत्वावधान में सम्पन्न भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रमाण पत्र पाकर बच्चों में हर्ष व उल्लास दिखाई दिया । यथा विदित है ,कि गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे देश में भारतीय संस्कृति को पोषित करने वाले मूल्यों को लेकर सतत अभियान चलाया जाता रहता है। उसी क्रम में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से देश के समस्त बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान कर्तव्य निष्ठ, सदाचारी ,स्वाध्यायी सहिष्णु इत्यादि समस्त मानवीय मूल्यों से धनी करने का प्रयास किया जा रहा रहा है। शैक्षणिक सत्र २०१७-१८के लिए आयोजित इस परीक्षा में क्षेत्र के सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज गोड़ैचा,आजाद पब्लिक स्कूल जाफरपुर , पूर्वमाध्यमिक विद्यालय हाजीपुर, पू्र्व माध्यमिक विद्यालय शेखपुर, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय रजपारापुर, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय लोनियन पुरवा, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय पिपराकला,आदर्श रामस्वरूप इण्टर कालेज जंहगीराबाद, बी एल एस डी इण्टर कालेज रमुआपुर , अमर बापू शिक्षा निकेतन सदरपुर सहित दर्जनों अन्य शैक्षणिक संस्थानों के हजारों बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग कर परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। मिशन के द्वारा इन सभी बच्चों को उनके प्रमाण पत्र व पुरस्कार उपलब्ध करवाए गए हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद सीतापुर में प्रभारी सुनील बाजपेयी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न इस परीक्षा के प्रमाण पत्र भी सभी बच्चों तक पहुंचा दिए गए हैं,जिनका वितरण किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रदान करते हुए संस्कृति ज्ञान परीक्षा के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अनुज वर्मा ने बताया कि इन सभी विद्यालयों के बच्चों तथा शिक्षकों ने इस परीक्षा से प्रभावित होकर आगे भी सम्मालित होने की बात कही है।