सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम सरैया चलांकपुर में आज दोपहर 1 बजे 11हजार हाईटेंशन तार में सरिया छू जाने से एक लड़के की हुई मौत दूसरा युवक हुआ घायल।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरैया में गंगाराम पुत्र शम्भू दयाल उम्र14 वर्ष अपने घर के सामने पड़ोसी आशिक अली के घर निर्माण को देखने गया था। वहीं पर अमीन पुत्र आशिक अली दीवार में सरिया लगाने के लिए सीधी कर रहा था।उसी सरिया को सीधी करने मे गंगाराम मदद करने लगा।पास से निकली हाईटेशन लाइन में सरिया के छू जाने से दोनो को बिजली ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनो बेहोश हो गए। गंगाराम की हालत गम्भीर देखते हुए तुरन्त बिसवां सी एच सी ले जाया जा रहा था,कि रास्ते में ही गंगाराम ने दम तोड़ दिया। अमीन को सदरपुर सी एच सी में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।ग्रामीणों का कहना है।ग्रामीणों का कहना है कि 11 हजार वोल्टेज हाई टेंशन की लाइन को गांव के अंदर तक जाना ही इस दुर्घटना का प्रमुख कारण है। यदि यह लाइन गांव के मध्य तक ना आई होती तो शायद आज यह हादसा न होता।