लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। लखनऊ राजधानी में सदर ओवर ब्रिज स्थित हुई घटना में 20 अक्टूबर की वो रात आज हेमंत सिंह और उनकी पत्नी के लिए काली रात बन गई जब उस दिन हुए सड़क हादसे में घायल दोनो लोगो ने अपने प्राण गंवा दिए।आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को रात तकरीबन सवा 9 बजे जब हेमंत अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा से सदर पुल होते हुए अपने घर जा रहे थे तभी अचानक एक तेज़ रफ़्तार कार ने उन्हें ऐसी ज़ोर की टक्कर मारी के दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए तो अस्पताल में भिजवा दिया पर उन तक नही पहुंच सकी जिन्होंने दो ज़िन्दगी उनके परिवार से छीन ली।
पहले पत्नी और आज पती हेमंत की इलाज के दौरान मौत के बाद परिवार और क्षेत्रवासियों का गुस्सा आज परवान चढ़ गया और सभी शव के साथ सदर चौराहे पर पहुंच गए और सुस्त पुलिसिया कार्यवाई के लिए उसके विरोध में जम कर नारेबाजी की।
मामले की संजीदगी देखते हुए पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर ले कर विरोध प्रदर्शन तो शांत कराया पर सवाल अभी भी यही है कि गाड़ी की बरामदगी के बाद भी पुलिस दोषियों को पकड़ने में हीलाहवाली क्यों कर रही है।पुलिस क्यों उनको बचाने का प्रयास कर रही है जिन्होंने दो ज़िन्दगी छीन ली यही सवाल आज पीड़ित प्रदर्शनकारियों की ज़ुबान पर भी था पर पुलिस ने उसका जवाब नही दिया उम्मीद है जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की अपने ज़िम्मेवारी निभाएगी।