28 C
Lucknow
Wednesday, October 16, 2024

सदर विधायक अनूपमा जयसवाल ने दर्जनों ग्रामों में असहाय व जरूरतमंदों को बांटे कंबल

एजाज अली बयूरो चीफ(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

बहराइच 09 जनवरी। ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम सिसैइया के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामो के 200 असहाय व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया।

कम्बल वितरण शिविर में विधायक अनुपमा जायसवाल ने ग्राम सिसइैया, भभ्भरपुर, रत्तापुर, बुलहा, बभनी, गौरड़िया आदि ग्रामो के सैकड़ो गरीब, वृद्ध, जरूरतमंद लोगो एवं महिलाओं को कम्बल वितरित किये। इस मौके पर अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता की सुविधा हेतु सतत प्रयास जारी है और कड़ाके की ठण्ड से निजात हेतु कम्बल वितरण, रैन बसैरा, अलाव आदि की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर सदर तहसीलदार राजकुमार समेत पार्टी कार्यकर्ता व काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे! !!!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें