श्रमिक दिवस पर बैंक कर्मियो पर हुई पुष्पो की वर्षा
बोले लाँकडाउन के समय से निरंतर जारी रख रहे हैं बैंकिंग सुविधाएं
एंकर श्रमिक दिवस और लाँकडाउन के दौरान लगातार बैंक कर्मियो द्वारा दी जा रही सेवाओ को लेकर आज शुक्रवार को सदर विधायक देवेंंद्र राजपूत ने बैंक कर्मियो पर पुष्प वर्षा का उनका उत्साह वर्धन किया।
सबसे पहले सदर विधायक देवेंंद्र सिंह राजपूत अग्रणी जिला प्रबंधक महेश प्रकाश के साथ कैनरा बैंक में पहुंचे। जहां 24 मार्च से शुरू हुए लाँक डाउन से लगातार बैंक सेवाए दे रहे बैंक कर्मियो पर पुष्पो की वर्षा की। साथ ही इस नेशनल आपदा की घडी में बिना अवकाश लिए स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, वैसै ही सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को बैंकिग और कैशलेस सुविधा मुहैया कराने पर बैंक कर्मियो का बडा योगदान बताया। उन्होंने बताया कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी सुनामी से बचने के लिए घरों में बैठे हुए हैं, वहीं बैंक कर्मी बिना अपनी जान की परवाह किये बगैर बैंकिंग सुविधाओं को निरंतर जारी किये हुए हैं। इस बैंक यौद्वाओ को सलाम किया जाता है।
वाइट-