एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
आज दिनांक 26 11 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित उप मंडी स्थल भोगाजोत का उद्घाटन पूर्व मंत्री व सदर विधायिका अनुमा जयसवाल ने पौधा लगा कर और फीता काट कर किया ,,, इस मंडी की घोषणा होते ही छोटे व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल गए और उन्होंने शासन प्रशासन और विधायिका का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ,,वर्षों से छोटे व्यापारियों की मांग पर बड़ी जद्दोजहद के बाद आज मंडी का संचालन हो गया जिसमें पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनुपमा जयसवाल का विशेष योगदान रहा
इस मंडी की स्थापना होने से छोटे छोटे सब्जी व्यापारियों की काफी दिक्कतें खत्म हो गई और यहा पर मंडी की स्थापना होने से छोटे व्यापारियों को इसका काफी लाभ मिलेगा इस मौके पर मंडी के समस्त पदाधिकारी व व्यापारियों ने तहे दिल से विधायिका अनुपमा जायसवाल का धन्यवाद अदा दिया व सरकार का विकसित रूप शुक्रिया अदा किया,
इस मौके पर मंडी के संरछक कलीम हाशमी अधिवक्ता व मंडी के समस्त मेम्बर, मीडिया कर्मी, व पुलिस प्रशासन के कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान व तिकोनिबाग के उप निरीक्षक अरुण द्विवेदी व उनकी पूरी टीम मौजूद रही और समस्त छोटे बड़े व्यापारी मौजूद रहे !