मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले की महिला शाखा ने टेलीविजन पर अदाकारा सनी लियोनी के कंडोम का एक विज्ञापन करने का विरोध करते हुए कहा कि इसमें उनकी ‘आपत्तिजनक भाव-भंगिमा’ है।
आरपीआई की महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव शीला गंगुर्दे ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष उठाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस विज्ञापन में अदाकारा की भाव-भंगिमा आपत्तिजनक है और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।’’ उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कदम नहीं उठाया तो आरपीआई राज्य महिला आयोग के पास जाएगी।