28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

सनी लियोन की वेब-सिरीज़: ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’

सनी लियोन की वेब-सिरीज़: ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’

सनी लियोन जल्द ही वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ में नज़र आने वाली हैं. इस वेब सीरीज को लेकर वे काफी उत्साहित हैं. हिन्‍दी फिल्‍मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से हुई थी जिसे आलोच‍कों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई कर ली थी. बिग बॉस के घर में दाखिल होने और हिन्‍दी फिल्‍मों में आने से पहले उनका भरसक विरोध हुआ था. उन्‍हें हिन्‍दी फिल्‍मों में एकता कपूर का भरपूर साथ मिला है. इसके बाद से ही सनी लियोन गूगल से लेकर टेलीविजन और बड़े परदे पर छाई हुई हैं. ही वे साउथ की एक बड़ी फिल्म ‘वीरमादेवी’ में भी नजर आएंगी. जिसमें वे एक वॉरियर के किरदार में हैं. ​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें