28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

सपाइयों ने अखिलेश को पीएम बनाने का लिया संकल्प


सपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी व संगठन की मजबूती के लिए अभी से जुटने की रणनीति बनायी गयी। कलक्ट्रेट स्थित कांशीराम सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य देअतिथि कानपुर हात के पूर्व जिलाध्यक्ष लाखन सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने जौनपुर के संगठन की सराहना करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों में यहां कार्यकर्ताओं के बल पर तीन सीट पर जीत मिली है। इसी तरह की सक्रियता आगे बनाये रखना होगा। यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता से झूठ बोलकर केन्द्र में सत्ता हासिल की थी। रोजगार देने व खाते में पैसा भेजने का वादा जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी फेल होती जा रही है। हत्या, लूट, दुराचार, अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है। पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि संगठनात्मक ढांचा मजबूत करना होगा। सक्रिय सदस्यों को चिंतन करना होगा।

पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जाति, धर्म के लोगों को जोड़ना होगा। पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, जिपं अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, दीपचन्द्र सोनकर, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, श्रद्धा यादव, गुलाब चन्द्र सरोज, हफजाल अहमद, अरशद खान, उमाशंकर यादव ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजनारायण बिंद व संचालन महासचिव श्याम बहादुर पाल ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ बांकेलाल शर्मा, जिपं सदस्य पप्पू रघुवंशी, मंजूरानी मौर्य, पूनम मौर्य, श्रवण जायसवाल, धर्मेन्द्र मिश्र, अतुल सिंह, सतीश यादव, डा. लक्ष्मीकांत यादव, राजन यादव, रजनीश मिश्र, शिवजीत यादव, अनवारूल हक गुड्डू, मधुसूदन सिंह, शकील मंसूरी, हिसामुद्दीन, सुशील श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश मौर्य, रामधारी पाल, कैलाशनाथ, भृगुनाथ चौहान, राजदेव यादव, राजेश गोपालन व अन्य उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें