28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन

सरफराज सिद्दीकी:NOI:-

नानपारा बहराइच। नानपारा तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसानों,छात्रों नौजवानों, महँगाई, भ्र्ष्टाचार की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी नानपारा को सौंपा गया ,धरने का नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी जयंकर सिंह ,अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नानपारा चंद्र प्रकाश वर्मा, संचालन तनवीर आलम ने किया, धरने को संबोधित करते हुए जयंकर सिंह ने कहा है कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने जनहित में एक भी योजना लागू नहीं की है। इनके निर्णयों से जनता की परेशानियां बढ़ी है। नोटबंदी और जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। मंहगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। डीजल, पेट्रोल और घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। नौजवान निराश हैं और बेकारी से उनका भविष्य अंधेरे में है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं थम नहीं रही है। धरने को पूर्व चैयरमेन नानपारा अब्दुल वहीद, महिला सभा की जिलाध्यक्ष नसीबुन्निसा ,पूर्व प्रमुख राजेंद्र मौर्या, चंद्र शेखर विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा समीर खान नगर,अयोध्या प्रसाद सोनी, सईद अहमद, सुरेंद्र गुप्ता ,युवजन सभा नगर अध्यक्ष शहबाज नसीम, फखरुद्दीन, खा,पप्पू यादव सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता किसान भाई मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें