सपा उम्मीदवार प्रवर्ति जोशी ने गल्ला मन्डी में की चुनावी नुक्कड़ सभा……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-बहराइच में नगर पालिका चुनाव के लिये ज्यों ज्यों तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे ही उम्मीदवारों के दिलों की धड़कने भी तेज होती जा रही हैं और उसी का एहसास करते हुए लोग अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार में भी तेजी बढ़ा दी है।इसी क्रम में आज बहराइच नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की समजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती प्रवृत्ति जोशी ने स्थास्नीय गल्लामंडी में नुक्कड़ सभा आयोजित की इस सभा मे श्रीमती जोशी ने सभी से अपने पक्ष में वोट करने की अपील और यहाँ के लोगों ने श्रीमती जोशी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि वो सब श्रीमती जोशी के साथ व समाजवादी पार्टी के साथ है, अखिलेश यादव के साथ है यासर शाह के साथ है। इस सभा मे महासचिव जफरुउल्ला खान बंटी, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, वरिष्ठ नेता शकील मेकरानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा शाश्वत जोशी,समाजवादी युवा नेता प्रकाश चंद्र शुक्ला, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव अजितेश पांडेय मनी, पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, डॉ राजेश तिवारी , डॉ आलम सरहदी, वरिष्ठ सपा नेता कुलदीप यादव, युवा नेता भाई अनवर खान वारसी , नंदेश्वर नंद, आनंद सिंह सेंगर , शैलेन्द्र सिंह शैलू , डॉ राजेश तिवारी , के एन श्रीवास्तव, श्रीमती निशा शर्मा, युवजन सभा जिला अध्यक्ष अफ़साल शानू , राम जी यादव, अयोध्या प्रसाद जायसवाल , शब्बीर बाल्मीकि , पेशकार राव और भारी संख्या में समर्थक मैजूद रहे और सभी ने श्रीमती जोशी के लिए वोट करने की अपील की।