28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

सपा एकजुट होने की कोशिश में, लेकिन अखिलेश को सिर्फ सत्ता दिखती है: अमर स‍िंह



लखनऊ.अमर स‍िंह ने मंगलवार को द‍िल्ली में यूपी से जुड़े कई मुद्दाें पर बात की। गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा क‍ि योगी सरकार बीमारी से बचने के उपाय कर ले। वहीं, यूपी के हेल्थ म‍िन‍िस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह के बयान पर कहा क‍ि उनका बयान संवेदनशील नहीं, संवेदनहीन था। अख‍िलेश पर साधा न‍िशाना…

मंगलवार को ही इटावा में लंबे समय के बाद मुलायम और श‍िवपाल एक साथ मंच पर द‍िखे। उनके श‍क्त‍ि प्रदर्शन को लेकर ने कहा, ”अच्छी बात है कि पार्टी फिर से एकजुट होने की कोशिश कर रही है, लेकिन अखिलेश को सिर्फ सत्ता दिखती है।”
 ”वे कभी भी पार्टी में अब दोबारा एक साथ नजर नहीं आएंगे। उनको सिर्फ परिवार, सत्ता और अपनी कुर्सी दिखती है।”
बीजेपी को नुकसान नहीं
अमर सिंह ने आगे कहा, ”व‍िपक्षी दल इलाहाबाद की फूलपुर सीट पर मायावती को चुनाव लड़ा सकते हैं। हालांक‍ि, अखिलेश और मायावती के एक होने से भी बीजेपी को नुकसान नहीं होगा।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें