लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद। उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे ही तमाम राजनीतिक हलचल भी दिखाई देना शुरू हो गई है। आपकी बार कोई और नहीं बल्कि शियाओं के धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को मुस्लिम विरोधी बताया। हज़रतगंज स्थित सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए मौलाना कल्बे जव्वाद ने दोनों ही पार्टियों को मुस्लिम विरोधी बताया और मुसलमानों को ठगने का भी आरोप लगाया।