नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद) समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नूरूद्दीन खां उर्फ चुन्ने राजा ने केक काटकर नगर के इमामगंज चैराहे पर उत्तर प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया तथा स्थानीय लोगों में सार्वजनिक रूप से मिठाई बांटी और उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस मौके पर सपा कार्यकर्ता गुड्डू निषाद, समीर खान, जीषान हाष्मी, शहबाज नसीम, राहुल श्रीवास्तव, अतुल यादव, उमेष पाण्डंेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।