नई दिल्ली । टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले सुरेश रैना फिलहाल टीम से बाहर है लेकिन इस दौरान वो किसी और जरूरी काम में व्यस्त नजर आ रहे हैं।
दरअसल रैना शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव से मिलने पहुंचे। रैना की रामगोपाल से मुलाकात के बाद इस बात के कयास तेजी से लगाए जाने लगे हैं कि रैना भी राजनीति में अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। उनकी यह मुलाकात सपा द्वारा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने के ठीक बाद हुई है।
हालांकि अब तक रैना या रामगोपाल यादव की तरफ से इस मुलाकात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐन चुनाव से पहले इस मुलाकात ने इन खबरों को हवा दी है कि वो सपा में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि रैना किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लगभग बात फाइनल है कि वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
बता दें कि रैना फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे मैचों से बाहर हैं लेकिन टी-20 मैचों में टीम का हिस्सा होंगे।