समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. जिसके बारे में जाना विपक्षियों को झटका लग सकता है. कहा जा रहा रहा है कि सपा के तरफ लोगों का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. जिसकी जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया है कि समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान ने तेजी पकड़ ली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 15 जून 2017 को प्रदेश के सभी जनपदों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर प्रारम्भिक सदस्य बनाने का विशेष अभियान दिवस मनाया गया.
उन्होंने आगे कहा, “इस दिन लगभग 20 लाख प्रारम्भिक सदस्य बन गए हैं. प्रारम्भ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 15 जून 2017 रखी गई थी. इस अवधि में 01 करोड़ सदस्य बने थे. किन्तु कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनसामान्य में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने की बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए अब समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 जून 2017 के बजाय 30 जून 2017 होगी.