28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

सपा छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई छात्र सभा कार्यकर्ता मीटिंग !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के क़स्बा खैराबाद के मोहल्ला शेखसराय में समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन दाऊद खान – जिला महासचिव छात्र सभा की तरफ से किया गया जिस में मुख्या अतिथि के रूप में सपा छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंग( देव ) उपस्थित रहे
और वहां पे मौजूद लोगों को संबोधित भी किया इन्होंने केंद्र सर्कार पे निशाना कस्ते हुवे कहा के नोकरी मागने पर मिलती है लाठियां और ग़ैर ज़रूरी बातो पे डिबेट करा के अपनी नाकामियो को छुपाया जाता है।
वहीँ मीटिंग में मौजूद खैराबाद नगर अध्यक्ष जलीस अंसारी ने कहा के आज की तारिख में सभी वर्ग के लोग परेशान है सिर्फ भृष्टाचारि ही मज़े में है तथा अखिलेश यादव के कार्यो की सराहना करते हुवे कहा के आने वाले चुनाव में हम सभी लोग समाजवादी पार्टी का साथ देने का काम करेगे
उपस्थित ज़िला अध्यक्ष छात्र सभा अंकित त्रिवेदी ने भी आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने के लिए लोगों से अपील की
इस मीटिंग में प्रदेश सचिव श्री विद्यासागर जी ,ज़िला सचिव श्री ज़फर खान ,जावेद अंसारी,हुस्ना,मोहम्मद निहाल,दाऊद खान नूर अहमद , मोहम्मद शरीफ,दिलशाद अंसारी,समीर राईन, कामिल तलहट , नसीम , सौरभ , मोहसिन अंसारी गुलसाद, आदि , वाही नगर के कई सभासद जैसे यूसुफ़ खान , इदरीस , साऊथ, चांदबाबु एंवम खैराबाद के लोग भी अधिक संख्या में मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें