28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

सपा छोड़ कर जाने वालों के लिए अखिलेश का बड़ा बयान


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी छोड कर जाने वाले नेताओं के साथ-साथ अन्य लोगों के पार्टी से बाहर जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा वे नेताओं के यूं पार्टी छोड़कर जाने को लेकर जरा भी चिंचित नहीं हैं। 

उन्नाव में आज पार्टी के दिवंगत नेता उमाशंकर चौधरी की तेरहवीं में शामिल होने पुरवा तहसील क्षेत्र के गांव नवाब पहुंचे। यहां उनके घर पर अखिलेश ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। 

इसके बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारी पार्टी के कुछ विधान परिषद सदस्य पार्टी छोड़कर चले गए हैं। इस बात की हमको जरा भी चिंता नहीं है। जिनको जाना है, उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा। यह तो उनकी फितरत है। पहले भी कहीं और थे।

समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अब फिर छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी की नई पौध तैयार हो रही है। यह नई पौध जल्दी ही अपने तेवर व कलेवर में होगी।  अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनकी पार्टी भविष्य में अधिक मजबूत होती जाएगी।

अखिलेश यादव ने इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जनता का विश्वास और भरोसा तोड़ा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुए आंदोलन में मरने वाले शिक्षामित्रों के परिवार के लोगों को प्रदेश सरकार से 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें