नेता जी के जन्मदिन पर
अरमान खान ने कराया फल और खाने का वितरण
लखनऊ।धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी का 81 वां जन्मदिन सपा नेता अरमान खान ने हर्सोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर अरमान खान ने सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर सभी लोगो को भोजन और फल खिलाकर नेता जी के दीर्घायु होने की दुआ की।इस आयोजन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी,प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी,उन्नाव के सपा नेता राजन त्रिवेदी सहित कई एम.एल सी ने शामिल होकर अरमान खान के कार्यो की सराहना की।
आज पार्टी कार्यालय पर नेता जी का 81वा जन्मदिन बड़ी धूम धाम से हज़ारो कार्यक्र्तओ के बीच मनाया गया । इस अवसर पर लखनऊ पश्चिम के पूर्व प्रत्याशी अरमान खान की ओर से नेता जी की लम्बी उम्र के लिये विशेष दुवा की गई। इस मौके पर श्री अरमान खान ने बताया कि नेता जी ने हमेशा हक की लडाई लड़ी।हम सब के प्रेरणा स्रोत आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी को हमारी शुभकामनाए है कि वह हमेशा स्वस्थ रहे ,निरोगी रहे। हम सब के ऊपर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।नेता जी के आशीर्वाद से हम सब एक साथ मिलकर सामाजिक न्याय के संघर्ष को जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के प्रति संकल्पित है।