कानपुर, NOI । कानपुर के जाजमऊ इलाके में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महताब अालम का निर्माणाधीन छह मंजिला अपार्टमेंट बुधवार काे धराशायी हाे गया। इस घटना में सात शव व अाठ घायलाें काे अभी तक बाहर निकाला जा चुका है। डीअाईजी राजेश माेदक ने अभी सात लाेगाें के माैत की पुष्टि की है।
घटना उस वक्त हुअा जब छठे मंजिल पर स्लेप पड़ रहा था। बिल्डिंग के अंदर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के मजदूर अाैर उनका परिवार रहता था अाैर वहीं काम भी करता था। घटना के बाद माैके पर सेना अाैर पुलिस ने माेर्चा संभालते हुए अंदर फंसे लाेगाें काे निकालना शुरू कर दिया है। सूचना के मुताबिक अभी भी पचास से अधिक लाेगाें के अंदर फंसे हाेने की संभावना है।
सेना ने संभाला माेर्चा
घटना की सूचना मिलते ही माैके पर भारतीय सेना कि तीन टुकड़ियां माैके पर पहुंच गईं अाैर माेर्चा संभाल लिया। वहीं बनारस अाैर लखनऊ से एनडीअारएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है। बिल्डिंग सकरी गली में थी, इसलिए राहत बचाव कार्य में काफी दिकत्ताें का सामना करना पड़ रहा है। घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शाेक व्यक्त करते हुए हर संभव मदद की पेशकश की है।