मेरठ : कोतवाली क्षेत्र में सपा नेता आदिल चौधरी के भाई पर बुधवार शाम आधा दर्जन लोगों ने फायरिंग की। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खाली खोखे बरामद किए है। सपा नेता के भाई ने मोहल्ले में रहने वाले ममेरे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना की वजह पुराना विवाद माना जा रहा है। सपा नेता ने अपनी पार्टी के एक कद्दावर नेता पर दूसरे पक्ष की मदद करने का आरोप लगाया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई वाली गली मस्जिद के पास सपा नेता आदिल चौधरी का मकान है। शाम के समय उनका छोटा भाई वामिद छत पर खड़ा था। सपा नेता का आरोप है कि इसी बीच उसके ममेरे भाई वासे गाजी, अनस, राकिब, आमिर आदि ने उनके भाई के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर पथराव किया और कांच की बोतल फेंकीं। इसके बाद पिस्टल से उनके घेर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस को मौके-ए-वारदात से खोखे बरामद हुए हैं। वामिद की ओर से चारों के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी गई है। आदिल चौधरी का आरोप है कि उनके पार्टी के एक कद्दावर नेता दूसरे की पक्ष की मदद कर रहे हैं। वहीं वासे गाजी का कहना है कि घटना के समय मैं आनंद अस्पताल में भर्ती अपने भाई के पास था। आदिल पक्ष के लोगों पर कल दर्ज हुए मुकदमे में क्रास केस के लिए यह साजिश रची गई है।
इनका कहना है
पुलिस को मौके से खोखे मिले हैं। घटना की जांच की जा रही है। घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है।
-रामप्रताप सिंह ,कोतवाली थाना प्रभारी