नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव के निर्देष पर अर्न्तराष्ट्रीय योगा दिवस पर नानपारा नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साईकिल रैली निकाली जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याषी नूरूद्दीन खान उर्फ चुन्ने राजा ने अपने आवास पर सैकड़़ो समर्थको के साथ नगर में राकेष टाकीज होते हुए नानपारा बस स्टैंड, स्टेषन बाजार सहित नगर के अन्य मुख्य मार्गो से निकलते हुए कर्तनिया तिराहे पर साइकिल यात्रा का समापन किया। इसके साथ ही सपा नेता तनवीर आलम, सपा नगर अध्यक्ष अतहर हुसैन, समीर खान, अयोध्या सोनी, तकदीष हाषमी, जीषान अहमद, शहनवाज अंसारी सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ ने साइकिल रैली निकाली।