मोहम्मद इरफ़ान शाहिद
फिरोजावाद-शिकोहाबाद- नगर समाजवादी पार्टी दृारा आज तहसील के निकट स्थापना दिवस को उपलबिध दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर विधयक ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग केे साथ लेकर चल रही है। सरकार वेरोजगारो ,किसानो ,गरीवों आदि के लिये काफी कार्य कर रही है। वेरोजगारी भत्ता ,कन्या विधा धन योजना ,वूमैन पावर लाइन योजना ,टैवलेट ,लैपटाप की योजना चला रही है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शराफत अली ,झाउलाल यादव, श्री नाथ देव, सरला यादव ,नरेश चन्द्र भोला ,बवलेश, अमन ,मधू ,निर्मल चौधरी आदि मौजूद रहे।