लखनऊ। यूपी में एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर सपने देख रही समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली के सभी टीवी चैनलों में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार का पक्ष रख रहे गौरव भाटिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो गौरव भाटिया बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गौरव भाटिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाटिया ने कहा, “मैने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है”। वहीं गौरव भाटिया ने इस्तीफा क्यों दिया है इस पर स्थिति साफ होना बाकी है। गौरव भाटिया ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
गौरव भाटिया पार्टी की लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता भी थे। इन पदों से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव और वर्तमान प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज दिया है। गौरव भाटिया जल्द ही किसी और दल के सदस्य बन सकते हैं। लेकिन अभी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
गौरव भाटिया के इस्तीफे के पीछे की वजह की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की लिस्ट में नाम नहीं शामिल करने की वजह से नाराज चल रहे थे। गौरव भाटिया ने इस्तीफे की जानकारी अपने टि्वटर हैंडल से दी है।