28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

सपा पार्षदों ने दिया 5 सूत्री ज्ञापन

वाराणसी नगर निगम समाजवादी पार्टी पार्षद दल मुख्यसचेतक हारून अंसारी के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त को शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सपा पार्षदों ने दिया 5 सूत्री ज्ञापन देने हेतु नगर निगम मुख्यलय
उपस्थित हुवे,अपर नगर आयुक्त ने मीटिंग में होने की बात कहकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन लेने हेतु तत्काल भेजने की बात कही किंतु घंटों इंतजार के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी नहीं पहुंचे, पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी कर चेतावनी दी अधिकारियों का यही रवैया रहा तो जनसमस्याओं के सवाल पर शीघ्र ही समाजवादी पार्टी पार्षद दल धरने प्रदर्शन पर विवश होगी, नाराज़गी व्यक्त करते हुवे अपर नगर आयुक्त के मोबाइल पर ज्ञापन भेजा गया,
ईद उल अजहा पर्व पर अतिरिक्त कर्मचारी 3 दिन त्यौहार पर लल्लापुरा, बजरडीहा, पाण्डे हवेली मदनपुरा, रेवड़ी तलाब, जगमबाड़ी,नरिया, ककरमत्ता,गौरी गंज, दालमंडी, कच्ची बाग आदमपुरा, बड़ी बाजार, सरैया, पीलीकोठी, नदेसर, शक्कर तालाब, कोनिया, आदि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लगाया जाए
लिदा उठान हेतु ठेला,कंटेनर चुना की बोरी ब्लीचिंग पाउडर बोरी की संख्या सफाई चौकियों पर बढ़ाई जाए एवम पूर्व की भांति पॉइंट पर एवम नए प्रस्ताव सुझाव माननीय पार्षद व पूर्व प्रधान से लिए जाए।
व वाराणसी नगर निगम में शामिल 74 गांव के क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था के विशेष इंतजाम के साथ सम्बंधित गाँव लोहता ककरमत्ता व अन्य गाँव से लिदा उठान हेतु भी कर्मचारियों की तैनाती की जाए।
एवम महानगर के अधिकांश वार्डो में सीवर समस्या उत्पन्न है । ईद उल अजहा एवम सावन माह के पर्व पर अतिरिक्त सीवर सफाई, डि सिल्ड़िंग व चेम्बर मरम्मत हेतु जलकल विभाग को निर्देशित किया जाए ।
ताकि रोड व गलियों में सीवर के पानी जमा न हो एवम मंदिर शिवालय जाने वाले श्रद्धालुओं व कांवड़ियों को असुविधा ना हो


ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर ईदगाह व मस्जिद एवं सावन माह प्रथम सोमवार पर जलाभिषेक करने वाले रास्ते पर एवं महानगर के सभी धार्मिक स्थल मंदिर, शिवालय पर सफाई व्यवस्था एवं चुना डलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
जनहित में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम परिवार की नैतिक जिम्मेदारी है।

मुख्य रूप से पार्षद नेता कमल पटेल, प्रशांत सिंह,मुख्य सचेतक हारून अंसारी,राजेश पासी,जमाल अहमद ,शंकर विष्णनी, रामशरण बिन्द,अवनीश यादव, हारून राईन,
इम्तियाज फारूकी, अजय बिन्द, कमालुद्दीन हाजी,

भवदीय

हारून अंसारी
मुख्यसचेतक सपा पार्षद दल नगर निगम वाराणसी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें