28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

सपा प्रत्याशी के प्रचार से लोगों की उड़ी नींद……..

सपा प्रत्याशी के प्रचार से लोगों की उड़ी नींद……..

​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-बहराइच नगर पालिका चेयरमैन के लिए होने जा रहे चुनाव में सपा के टिकट से अपनी किस्मत आजमा रही प्रवर्ति जोशी के चुनाव प्रचार के तरीके ने दूसरे प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।भाजपा के लिये बहराइच एक गढ़ माना जाता रहा है जिसके नतीजे में जनपद की 7 विधान सभा और दो लोक सभा सीटों में से आठ सीटों पर भाजपा का कब्जा है जबकि एक मात्र मटेरा विधान सभा की सीट सपा के पास है और इसके बावजूद निकाय चुनाव के बहराइच अध्यक्ष पद को अपनी प्रतिष्ठा मानते हुए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसके परिणामस्वरूप चुनाव आयोग में दिशा निर्देशों की खुलेआम अवहेलना करते हुये उनके प्रत्याशी के नामांकन के समय नामांकन कक्ष पूरी तरह कार्यकर्ताओं से भरा रहा वहीं दूसरी ओर बिना प्रशासन की अनुमति के प्रदेश की एक मंत्री के नेतृत्व में चुनाव से पूर्व ही विजय जुलूस निकाल कर मतदाताओं को ये सन्देश देने का प्रयास किया गया है कि ये चुनाव निष्पक्ष न होकर पूरी तरह सरकार स्वयं लड़ रही हो।वहीं दूसरी तरफ इन सब चर्चाओं से बेखबर सपा प्रत्याशी अपनी टोली के साथ नगर में भर्मण कर अपनी कुशल नियति का परिचय दे रही है।इनके द्वारा आज भी शहर की विभिन्न गलियों में प्रचार करते हुये रोडवेज,अकबर पूरा नई बस्ती,नाजिर पूरा पूर्वी व पश्चिमी में घर घर दस्तक देते हुये मतदाताओं को रिझाने का काम किया गया।इनके इस प्रयास में सैकड़ों की तादाद में साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्रीय सपा नेता राजे मिर्जा,तौहीद उर्फ निहाल वगैरह भी चलते देखे गये जबकि इनके साथ काफी संख्या में महिलाये भी साथ चल रही थी।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें