सीतापुर,मेराज अख्तर:NOI। सीतापुर जनपद की सेऊता विधानसभा से समाजवादी प्रत्याशी शिव कुमार गुप्त ने आज अपने छेत्र मे लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिये अपील की उन्होने लोगों से कहा की समाजवादी पार्टी के द्वारा जो भी वादे किये गये थे वो सभी पूरे हुये है ! और सपा सरकार ने विकास किया है और प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनाने के लिये छेत्र के लोग सपा को वोट दें !
सपा प्रत्याशी आज छेत्र के मुगल पुरवा चहलारी घाट मरूर बहेड आदि गाँव में जनसम्पर्क किया उनके साथ उनके साथ समाजवादी यूवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव रजी अहमद मनसूरी अतीक घोषि मुनीर अहमद प्रधान आदि मौजूद थे