28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

सपा प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी ने खाटू श्याम मन्दिर में माथा टेका,आरती में शिरकत कर विजय पाने के लिये की प्रार्थना…….

सपा प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी ने खाटू श्याम मन्दिर में माथा टेका,आरती में शिरकत कर विजय पाने के लिये की प्रार्थना…….​बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-सिटी सरकार का ताज हासिल करने की प्रतिष्प्रधा में तन मन धन से लगी समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शहर के गली कूचों से लेकर धार्मिक स्थानों एवं अनुष्ठानों पर पहुंच कर उसमें सम्मिलित होकर अपने इस मिशन की जहां कामियाबी की दुआएं मांग रही हैं वहीं जनता जनार्दन के बीच पहुंच कर इस प्रतिस्पर्धा में विजय श्री हासिल करने के लिये जनसम्पर्क भी करती नजर आ रही हैं।इसी क्रम में सपा प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी ने खाटू श्याम मन्दिर में माथा टेका औरआरती में शिरकत कर विजय पाने के लिये प्रार्थना भी की।इसी क्रम में आज दिनांक 12 नवंबर 2017 को समाजवादी पार्टी से बहराइच नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती प्रवृत्ति जोशी  व युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाश्वत जोशी ने परमेश्वरी दयामयी लाडो बाई नारायणी जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम मंदिर रेलवे स्टेशन बहराइच में सम्मलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस मौके पर विमल टेकरीवाल , राकेश टेकरीवाल  तथा अन्य सम्मानित भक्तों के साथ श्याम नारायण महिला मंडल बहराइच को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया,साथ ही शाम को दरगाह शरीफ में जनसंपर्क किया और अपनी प्रथमिक्ताओ के बारे लोगो को जानकारी देते हुये खुद को वोट करने की अपील की।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें