समाजवादी पार्टी के नेता माविया अली के बयान के बाद एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। मीडिया में सामने आए एक वीडियो के अनुसार उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम पहले मुसलमान है और बाद में भारतीय। उन्होंने कहा कि हम इस देश के लिए वफादार नहीं है। वफादार तो कुत्ते होते हैं। हम इस देश के मालिक है। उनके इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी और संघ भड़क गए। कई चैनलों पर इस विषय पर बहस हुई एसी ही एक बहस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी आमने सामने थे। घनश्याम ने जब सीधे तौर पर अपनी पार्टी के नेता माविया अली का विरोध नहीं किया तो बीजेपी प्रवक्ता ने भड़क गए और उन्होंने उन्हें मौलाना तिवारी कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बात घनश्याम तिवारी ने उन्हें दंगा पात्रा कहा। हालांकि बतौर एंकर अर्णब गोस्वामी दोनों को ऐसा करने से रोकते रहे।
मीडिया में आए वीडियो में माविया ने कहा कि माविया ने कहा हम सरकार के इस फैसले को मानने के लिए कतई भी तैयार नहीं है। मैं एक बार फिर से यह बात कहना चाहूंगा कि हम पहले मुसलमान हैं और बाद में भारतीय। अगर कोई भी स्थिती इस्लाम के साथ हमारे बीच दरार पैदा करती है तो हम संविधान के द्वारा उसके साथ नहीं खड़े होंगे। हम केवल इस्लाम के लिए खड़े रहेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश में ये स्वतंत्रता दिवस विवादों में घिरा हुआ है। जहां एक तरह राज्य सरकार सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस सभी मदरसों में मनाया जाए और साथ ही इसकी एक वीडियो भी बनाई जाए। बरेली के शहर काजी ने इसके बाद साफ तौर पर राष्ट्रगान ना गाने का फतवा भी जारी किया है।