सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सीतापुर संसदीय सीट से सपा बसपा गठबंधन से बसपा उम्मीदवार नकुल दुबे की पहली सभा ही विवादों में फंस गई। गुरूवार को शहर के मुस्कान गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। दोपहर करीब दो बजे जिस वक्त सम्मेलन का दौर चल रहा था तभी करीब 200 कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सम्मेलन कक्ष में ही लोगों ने नकुल दुबे वापस जाओ, बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा, जैसे आरोप लिखे हुए पोस्टर लेकर विरोध किया। जिन्हें खदेडने के लिए नकुल दुबे समर्थकों ने खडे हो गए कुर्सी से एक दूसरे पर हमला होने लगा वहीं आपस में मारपीट भी जमकर हुई करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस से भी प्रदर्शनकारी भिड गए लेकिन जब पुलिस अधिकारियों ने डंडा थाम लिया तो वे गेस्ट हाउस के बाहर आ गए। पुलिस ने मौके से खदेड दिया। उधर अंदर सम्मेलन का दौर फिर से शुरू हो गया।
बाइट-