28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

सपा मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने भेजा राज्यपाल को छह सूत्रीय मांग पत्र…

,

तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को भेजा मांगपत्र

एंकर कासगंज – सोमवार को जनपद कासगंज में समाजवादी पार्टी मा मुलायम सिंह यादव यूथ बिर्गेड ने डीजल पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम सदर तहसीलदार अजय कुमार को सोंपा समाजवादी पार्टी यूथ बिर्गेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभय यादव ने कहा कि सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है जिस से किसान वर्ग काफी हताश हो गया है सरकार को बढ़ी कीमते वापिस लेनी चाहिए व इस समय व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है सरकार को इस वर्ष व्यापारियों के लिए टेक्स मुक्त करना चाहिए एव मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतीत वर्मा ने कहा जिन छात्र छात्राओं की परीक्षा रह गई है उनकी परीक्षा न करा कर उनको प्रोन्नत किया जाए व 6 महीने का बिजली बिल माफ् किया जाये इस मोके पर सपा नेता भानू यादव ,निर्दोष यादव, गौरव बघेल,योगेश प्रजापति आदि युवा नेता मौजूद रहे।
वाइट- अभय यादव, युवा नेता।
वाइट- प्रतीत वर्मा सपा नेता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें